When you have error 1013 updating iPhone 4 to 4.2.1, windows users may follow the steps mentioned below.
Open notepad as administrator
There click on file
Then click open
Go to c:windows/system32/drivers/etc/hosts
Open the file and remove whole ".gs.apple.com" line and save it.
Restore your iPhone 4 to 4.2.1 and you are good to go.
It worked for me:-)
Thoughts, Smartwork, Emotions, Help and lots more!!!!
Wednesday, December 1, 2010
Sunday, October 10, 2010
प्यार का पहला ख़त
आज भी तुम्हारे वो ख़त है मेरे पास,
आज भी वो पल कैद है मेरे पास,
जब भीगे थे हम दोनों उस तेज़ बारिश मे,
जब छोड़ गयी थी तुम मुझे बेकरारी मे
उस ख़त पर अब आसुओं के निशान है
आख के रास्ते इस दिल के बहते है
आज भी रखे है संभाल का मैंने वो चूडियो के टुकड़े
आज भी रखी है वो कानो की बाली संभालकर
जो टूट गयी थी तेरे नाज़ुक हाथो की नजाकत से
जो अटककर रह गयी थी बालों मे मेरे हिफाज़त से
जब रोई थी तुम मेरे कंधे पर सर रखकर
रह गयी थी फिजा तेरी जुल्फों से........................
हिफाज़त से रखा है तुम्हारा वो रुमाल मैंने
दिल से लगाकर....
To be continued.....
Saturday, April 17, 2010
चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
जब से तुमको देखा है,
ऐसा लगता है जैसे चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
रोक ना पाया इस दिल को,
क्या कोई अपने इस दिल को बहला पाया है!
क्या मेरे इस दिल के दर्द को कोई आजतक समझ पाया है?
तुमने मेरे इस दिल को बहुत तडपाया है,
बहुत कोशिश की इस दिल को बहलाने की,
क्यों कि आजतक इस प्यार को कोई समझ नहीं पाया है!
इस तरह तुमने नज़रे घुमाके हमे देखा है,
ऐसा लगता है जैसे चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
पहले रात के शामियाने में मै आकेला रहता था,
आज उन्हें उसी चांदनी में सजा हुआ पाता हूँ,
और इस तरह दिल से एक आवाज़ निकलती है,
कि मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
मैंने हिम्मत करी उन्हें मनाने की,
पर उनमे हिम्मत थी इसे ठुकराने की,
मेरी हिमाकत को उन्होंने रुसवा कर दिया,
जैसे मेरे सपनो ने मुझे रुसवा कर दिया!
हिम्मत नहीं हारी मैंने क्यूंकि उनका मुखड़ा दिल मै बसाया है,
फिर हिमाकत करूँगा उन्हें मनाने की,
क्यों कि बहुत चाह है मुझे उन्हें अपना बनाने की!
या खुदा मदद करना मेरी,
क्यूंकि मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
मेरे इस दिल के इज़हार को
उल्फतो ने दिल का दर्द बना दिया,
फिर क्यों मुझे शक हो रहा है की क्या
वाकई मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है?
ऐसा लगता है जैसे चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
रोक ना पाया इस दिल को,
क्या कोई अपने इस दिल को बहला पाया है!
क्या मेरे इस दिल के दर्द को कोई आजतक समझ पाया है?
तुमने मेरे इस दिल को बहुत तडपाया है,
बहुत कोशिश की इस दिल को बहलाने की,
क्यों कि आजतक इस प्यार को कोई समझ नहीं पाया है!
इस तरह तुमने नज़रे घुमाके हमे देखा है,
ऐसा लगता है जैसे चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
पहले रात के शामियाने में मै आकेला रहता था,
आज उन्हें उसी चांदनी में सजा हुआ पाता हूँ,
और इस तरह दिल से एक आवाज़ निकलती है,
कि मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
मैंने हिम्मत करी उन्हें मनाने की,
पर उनमे हिम्मत थी इसे ठुकराने की,
मेरी हिमाकत को उन्होंने रुसवा कर दिया,
जैसे मेरे सपनो ने मुझे रुसवा कर दिया!
हिम्मत नहीं हारी मैंने क्यूंकि उनका मुखड़ा दिल मै बसाया है,
फिर हिमाकत करूँगा उन्हें मनाने की,
क्यों कि बहुत चाह है मुझे उन्हें अपना बनाने की!
या खुदा मदद करना मेरी,
क्यूंकि मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है!
मेरे इस दिल के इज़हार को
उल्फतो ने दिल का दर्द बना दिया,
फिर क्यों मुझे शक हो रहा है की क्या
वाकई मेरा चाँद ज़मीन पर उतर आया है?
Wednesday, March 17, 2010
दिल का दर्द

दिल का दर्द तुम क्या जानोगे,
धडकनों की रज़ा तुम क्या जानोगे,
इन धडकनों से होता है तेरे ख्यालों में खलल,
इस खलल के रंज को तुम क्या जानोगे!
मुहब्बत में सवालों का उसूल नहीं,
करो शक मुहब्बत मे कहता मेरा रसूल नहीं!
मैंने सवालों के अंगारों पर चलने का दर्द सहा,
ना जाने फिर भी तुमने सवालों मे क्या क्या कहा!
कभी कोशिश करना दर्द मेरा समझने की,
खुदा करे तुम भी करो भूल हसीन
मुहब्बत करने की!
धडकनों की रज़ा तुम क्या जानोगे,
इन धडकनों से होता है तेरे ख्यालों में खलल,
इस खलल के रंज को तुम क्या जानोगे!
मुहब्बत में सवालों का उसूल नहीं,
करो शक मुहब्बत मे कहता मेरा रसूल नहीं!
मैंने सवालों के अंगारों पर चलने का दर्द सहा,
ना जाने फिर भी तुमने सवालों मे क्या क्या कहा!
कभी कोशिश करना दर्द मेरा समझने की,
खुदा करे तुम भी करो भूल हसीन
मुहब्बत करने की!
Friday, March 5, 2010
दिल का इज़हार
घने कोहरे मे से जब निकल कर तुम आई थी,
बादल का एक टुकड़ा रुक गया था तेरे होठो पर
ओस की बूँद बनकर,
बढ़ गयी थी खूबसूरती उसकी तेरे होठों पर
गहना बनकर,
इतरा रही थी वो अपनी किस्मत पर तेरे होठों की
चमक बनकर!
आखों मे तेरी ना जाने किस सपनीली रात मे
चमकते सितारों की चमक थी कि
गर कोई पूछे जन्नत कैसी होगी
तो कहे तेरी इन आखों सी होगी!
वोह तेरे होठों पर रूकती ठहराती एक लट
चूमती तेरे होठों को,
कानो मे सोने की बालियाँ चूमती धीरे से गालों को,
मुह चिडाती मुझे,
कुछ देर सताती तुझे!
खुदा जाने क्या तेरी ल्ग्जिशी आवाज़ मे जादू है
सुनकर दिल की कुछ धड़कने बेकाबू है!
दिल की असीम गहराइयों से तुझे याद करता हूँ;
गर तेरा आँचल उड़ उड़कर पूछे
तो क्या बता दूँ मुहब्बत करता हूँ?
बादल का एक टुकड़ा रुक गया था तेरे होठो पर
ओस की बूँद बनकर,
बढ़ गयी थी खूबसूरती उसकी तेरे होठों पर
गहना बनकर,
इतरा रही थी वो अपनी किस्मत पर तेरे होठों की
चमक बनकर!
आखों मे तेरी ना जाने किस सपनीली रात मे
चमकते सितारों की चमक थी कि
गर कोई पूछे जन्नत कैसी होगी
तो कहे तेरी इन आखों सी होगी!
वोह तेरे होठों पर रूकती ठहराती एक लट
चूमती तेरे होठों को,
कानो मे सोने की बालियाँ चूमती धीरे से गालों को,
मुह चिडाती मुझे,
कुछ देर सताती तुझे!
खुदा जाने क्या तेरी ल्ग्जिशी आवाज़ मे जादू है
सुनकर दिल की कुछ धड़कने बेकाबू है!
दिल की असीम गहराइयों से तुझे याद करता हूँ;
गर तेरा आँचल उड़ उड़कर पूछे
तो क्या बता दूँ मुहब्बत करता हूँ?
Saturday, October 3, 2009
Quotes...
Quotes:
"All great achievements require time."
"One half of the world cannot understand the pleasures of the other."
"Mistakes are painful when they happen, but years later a collection of mistakes is what is called Experience."
"A conservative is a man believes that nothing should be done for the first time."
"If you cannot lift the load off another's back, do not walk away. Try to lighten it."
"Praise the bridge that carried you over."
"A doubtful friend is worse than a certain enemy. Let a man be one thing or the other, and we then know how to meet him."
"Nothing shows a man's character more than what he laugh's at."
"Not everything that is faced can be changed. But nothing can be changed until it is faced."
"If you don't make your dreams a reality, reality will take away your dreams."
If you like the post comment.
"All great achievements require time."
"One half of the world cannot understand the pleasures of the other."
"Mistakes are painful when they happen, but years later a collection of mistakes is what is called Experience."
"A conservative is a man believes that nothing should be done for the first time."
"If you cannot lift the load off another's back, do not walk away. Try to lighten it."
"Praise the bridge that carried you over."
"A doubtful friend is worse than a certain enemy. Let a man be one thing or the other, and we then know how to meet him."
"Nothing shows a man's character more than what he laugh's at."
"Not everything that is faced can be changed. But nothing can be changed until it is faced."
"If you don't make your dreams a reality, reality will take away your dreams."
If you like the post comment.
Friday, October 2, 2009
iPhone problems solved

Cydia Crash Fix
Another problem of iPhone fixed.
SSH in to your iPhone via WinScp
Note:- Don't delete the folder
/var/lib/dpkg/updates
NOTE: Backup everything in that folder just for safety.
It worked for me.
_______________________________________________________
Here is how you can install applications on your Jailbroken iPhone.
Download the .deb file
Copy the downloaded deb to var/mobile on your iphone
Open up mobile terminal and do the following
Type in su (press return)
Type in alpine (press return)
Type in dpkg -i filename.deb (press return)
Respring or reboot and enjoy.
Subscribe to:
Posts (Atom)